MP Board: एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस को किया गया कम
MPBSE ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस को कम कर दिया है. ये फैसला कोरोना काल में छात्रों को हो रही परेशानी को देखते हुए किया गया है.
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने एकेडमिक ईयर 2021-22 से 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस को कम कर दिया है. इस साल भी कोरोना महामारी की वजह से छात्रों को एजुकेशनल एक्टिविटिज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के मद्देजनर MPBSE ने 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू सहित गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान, मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के सिलेबस को कम करने का फैसला किया है.
सभी क्लासेज और स्ट्रीम के लिए कम किए गए सब्जेक्ट की लिस्ट MPBSE की वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्ध है.
असम और CISCE ने भी सिलेबस कम किया है
गौरतलब है कि हाल ही में असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) ने कक्षा 9 और कक्षा 10 के सिलेबस को भी कम कर दिया है. वहीं काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी वर्ष 2022 के लिए ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को कम कर दिया है.कोरोनावायरस संकट के बीच छात्रों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए सिलेबस को कम करने का निर्णय लिया गया है.
एमपी सरकार ने पहली बार ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम भी शुरू किया है
मध्य प्रदेश सरकार ने पहली बार स्कूली छात्रों को मुफ्त टेस्ट बुक्स के डिस्ट्रिब्यूशन को ट्रांसपेरेंट और कागज रहित बनाने के लिए एक ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम शुरू की है. मध्य प्रदेश पुस्तकों की ऑनलाइन ट्रैकिंग प्रणाली जियो-टैग टेक्निक पर आधारित होगी और वर्तमान एकेडमिक ईयर के दौरान तीन करोड़ 55 लाख पुस्तकों को वितरित करने का अटेम्प्ट करेगी. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के सहयोग से ऑनलाइन जियो-टैगिंग प्रणाली तैयार की गई है. ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम पाठ्य पुस्तक निगम से पुस्तकों को ट्रैक करने का प्रयास करती है, जहां उन्हें स्कूल स्तर पर बच्चों को वितरित करने के लिए मुद्रित किया जाता है.
ये भी पढ़ें
Jamia Hamdard University: 7 सितंबर से UG-PG फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए शुरू होंगी ऑफलाइन क्लासेज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI