MP Board Class 10th Exam Cancelled, 12th Class Exam To Begin From 08 June: मध्य प्रदेश के चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान ने एमपी बोर्ड के बचे पेपरों के संबंध में बड़ा निर्णय लेते हुये कक्षा दस की बची परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कक्षा बारह की शेष परीक्षाएं संपन्न करायी जायेंगी, जिनके लिये तारीख भी घोषित हो गयी है. एमपी बोर्ड की कक्षा बारह की परीक्षाएं 08 जून 2020 से आयोजित होंगी. गौरतलब है कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 08 जून से आरंभ होकर 16 जून तक चलेंगी. इस फैसले के आने के साथ ही एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली है. लंबे समय से बची परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स परेशान थे. राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते केसेस को देखते हुये राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. उनका मानना है कि इस माहौल में परीक्षाएं कराना सुरक्षित नहीं है. इसी क्रम में सेकेंडरी एग्जाम कैंसिल कर दिये गये हैं और सीनियर सेकेंडरी एग्जाम्स को अति आवश्यक मानते हुये संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है.


संपन्न परीक्षाओं के आधार पर बनेगी दसवीं की मेरिट लिस्ट –


इस बारे में आगे बात करते हुये एमपी के सीएम ने कहा कि दसवीं की मेरिट लिस्ट बनाते समय केवल उन परीक्षाओं को आधार बनाया जाएगा तो मार्च 2020 के महीने में कोरोना और लॉकडाउन के पहले संपन्न करा ली गयी थी. एमपी बोर्ड की कक्षा दसवीं की जितनी परीक्षाएं मार्च के महीन में आयोजित हो गयीं थी, उन्हीं के आधार पर मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी. यहां यह भी बताना जरूरी है कि एमपी बोर्ड के बहुत से टीचर्स एमपीबीएसई के पास यह प्रार्थना लेकर गये थे कि बची हुयी परीक्षाएं कैंसिल कर दी जायें लेकिन सरकार ने केवल दसवीं की परीक्षा कैंसिल की, बारहवीं की आयोजित होगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI