MP Board Class 12th Special Exam 2020 Dates Announced: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एमपी बोर्ड क्लास 12 स्पेशल एग्जाम्स 2020 की तारीखें घोषित कर दी हैं. ये परीक्षाएं उन स्टूडेंट्स के लिए हैं जो कोरोना महामारी के कारण पहले संपन्न हुईं परीक्षाएं नहीं दे पाए थे. एमपी गवर्नमेंट ने पहले ही कहा था कि जो स्टूडेंट्स कोरोना या लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं देने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए बाद में विशेष परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. अपने कहे अनुसार बोर्ड कोविड ग्रस्त स्टूडेंट्स और डिफरेंटली ऐबल्ड स्टूडेंट्स के लिए या वे सभी स्टूडेंट्स जो किसी कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे, अब परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार एमपीबीएसई बोर्ड ने स्पेशल परीक्षा की तारीखें रखी हैं, 17, 19 और 21 अगस्त 2020. कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. डेटशीट की संक्षिप्त जानकारी हम यहां भी दे रहे हैं.
एमपी बोर्ड स्पेशल एग्जाम 2020 की डेटशीट –
दिन और तारीख | समय | विषय |
17 अगस्त 2020, सोमवार | सुबह 11 से 2 | केमिस्ट्री, हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट, एलिमेंट्स ऑफ साइंस, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एनिमल हसबेंड्री/मिल्क ट्रेड/पॉल्ट्री फार्मिंग और फिशरीज़, ज्योग्राफी |
19 अगस्त 2020, बुधवार | सुबह 11 से 2 | बायोलॉजी, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, एनाटॉमी, फिजिओलॉजी एंड हेल्थ, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, इकोनॉमिक्स |
21 अगस्त 2020, शुक्रवार | सुबह 11 से 2 | पॉलिटिकल साइंस, हायर मैथेमेटिक्स, ड्रॉइंग एंड डिजाइन |
सभी गाइडलांस का रखा जाएगा ध्यान –
एमपी बोर्ड की ये परीक्षाएं ऐसे अवसर पर हो रही हैं जब कोरोना के केसेस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में परीक्षाएं संपन्न कराना आसान नहीं. हालांकि बोर्ड ने स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को इंश्योर किया है कि परीक्षाओं के दौरान कोविड 19 से बचाव को लेकर जारी की गयी सभी गाइडलाइंस फॉलो की जाएंगी और स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखा जाएगा. सैनिटाइजर, सोप, सोशल डिस्टेंसिंग सिटिंग अरेंजमेंट हर चीज का पूरा ध्यान स्कूल रखेंगे.
IAS Success Story: दो अटेम्पट्स, दोनों में सफल लेकिन नहीं रुके जब तक अभिषेक बन नहीं गए IAS ऑफिसर Admissions 2020: कोरोना के कारण कॉलेजों के लिए हॉस्टल खोलना हुआ चुनौती, कुछ ने अपनाएं ये उपायEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI