MP Board Class 8th Sanskrit Exam 2023 Cancelled: मध्य प्रदेश बोर्ड का क्लास 8वीं का संस्कृत का पेपर कैंसिल कर दिया गया है. पेपर लीक होने की वजह से बोर्ड ने ये फैसला लिया और परीक्षा रद्द कर दी. अब स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, मध्य प्रदेश परीक्षा की दूसरी तारीख जल्द जारी करेगा. नई तारीख पर एग्जाम होगा और उसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. बता दें कि एमपी बोर्ड आठवीं का संस्कृत का पेपर 1 अप्रैल 2023 के दिन आयोजित किया गया था. इस संबंध में बोर्ड ने कल नोटिस जारी करके परीक्षा कैंसिल होने की जानकारी दी.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबत जारी नोटिस में बोर्ड ने कहा है कि, ‘परीक्षा की गोपनीयता बाधित हुई है.’ लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एग्जाम की एक रात पहले संस्कृत का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जब सोशल मीडिया पर पेपर सर्कुलेट हुआ तो इस बारे में शिकायत दर्ज करायी गयी. एमपीबीएसई ने मामले को संज्ञान में लिया और एग्जाम कैंसिल कर दिया.


नई तारीख की घोषणा जल्द


छात्रों से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों और नई परीक्षा तारीख के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए समय-समय पर एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें. इसके अलावा बोर्ड के सोशल मीडिया हैंडल भी देखते रहें. अब फिर से एग्जाम आयोजित किया जाएगा.



बाकी परीक्षाओं पर नहीं आएगा कोई फर्क


एक अप्रैल के दिन आयोजित हुई बाकी परीक्षाएं मान्य रहेंगी और कैंसिलेशन से उनका कोई लेना-देना नहीं है. बोर्ड ने साफ किया है कि इस दिन आयोजित हुई अन्य परीक्षाएं जैसे हिंदी, उर्दू, मराठी, उड़िया, पंजाबी, पेंटिंग आदि पर इस फैसले का कोई असर नहीं पड़ेगा और ये पहले की ही तरह मान्य मानी जाएंगी.


ट्वीट में दी गई जानकारी


एमपीबीएसई ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि छात्रों के हित में फैसला लेते हुए ये परीक्षा कैंसिल की जाती है. ये एग्जाम फिर से आयोजित होगा और जिन छात्रों ने 8वीं में संस्कृत को थर्ड लैंग्वेज के तौर पर चुना है उन्हें फिर एग्जाम देना होगा. अगली परीक्षा के लिए निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: यहां निकली बंपर सरकारी नौकरियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI