हिंदी के पेपर में पूछे गए रस के प्रकार, छात्र ने गिना दिया आम-संतरे और गन्ने का रस
MP Board Viral Answers: एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में छात्रों ने काफी हैरान कर देने वाले जवाब दिए हैं. बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने कई संदेश भी लिखे हैं.
![हिंदी के पेपर में पूछे गए रस के प्रकार, छात्र ने गिना दिया आम-संतरे और गन्ने का रस MP Board exam Students have given very surprising answers हिंदी के पेपर में पूछे गए रस के प्रकार, छात्र ने गिना दिया आम-संतरे और गन्ने का रस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/cefaa5bff5fbe60c481736fd69ab9d031710769952223349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और कॉपियां चेक करने का काम चल रहा है. अभी तक बिहार बोर्ड के बच्चों की तरफ से दिए गए जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहे थे. लेकिन अब अन्य बोर्डों के छात्रों द्वारा दिए गए जवाब भी वायरल होने लगे हैं. सोशल मीडिया पर एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के जवाब वायरल हो रहे हैं. बोर्ड एग्जाम की कॉपियां चेक करने वाले टीचरों को तरह-तरह के आंसर पढ़ने को मिल रहे हैं.
इंग्लिश के पेपर देखने मिली हिंगलिश
रिपोर्ट्स के अनुसार एमपी बोर्ड के हिंदी के पेपर में पूछा गया कि रस कितने प्रकार के होते हैं? जिस पर एक छात्र ने जवाब दिया कि गन्ने का रस, आम का रस, संतरे का रस. वहीं, एक छात्र ने बीमारी होने की बात कही तो किसी विद्यार्थी ने भगवान की कसम देकर खुद पास करने की गुहार तक लगा दी. वहीं, कुछ छात्रों ने संस्कृत के पेपर में पूछे गए सवालों का जवाब हिन्दी में दे दिए हैं. इसके अलावा इंग्लिश के पेपर ने छात्रों ने हिंगलिश तक में उत्तर दे डाले.
केमिस्ट्री फिजिक्स में सवाल छोड़े
रिपोर्ट्स बताती हैं कि केमिस्ट्री का पेपर काफी कठिन था, जिस वजह से काफी छात्रों ने ऑब्जेक्टिव प्रश्न तक छोड़ दिए. इसके अलावा छात्रों ने कई केमिकल फार्मूला और अन्य समीकरण भी गलत लिखे हैं. इसके अलावा फिजिक्स में भी विद्यार्थियों ने काफी सवाल छोड़े हैं.
चल रहा कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य
बता दें कि फिलहाल एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है. इस दौरान कॉपियों में अजीबोगरीब जवाब देखने को मिल रहे हैं. जो कि छात्रों की ओर से दिए गए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)