MP Board Exams 2022: 10वीं और 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा के तारीखें जारी, कोविड काल में ऐसे होगी परीक्षा
MP: एमपी के शिक्षा विभाग द्वारा प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया गया है. इस बार परीक्षा कुछ नए अंदाज में आयोजित होंगी.
Madhya Pradesh: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर परीक्षाओं पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जिसे लेकर सभी राज्यों के बोर्ड द्वारा अपने-अपने तरीकों से परीक्षा के आयोजन कराने को लेकर मंथन किया जा रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने एमपी प्री-बोर्ड परीक्षा (Pre-Board Exam) की तारीखों का एलान कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक साइट (Official Site) पर जाकर अधिक जानकरी प्राप्त कर सकते हैं.
राज्य में कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं. जिसके सम्बन्ध में एमपी स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा ट्वीट भी किया गया है. विभाग ने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा की समय सारणी जारी की है. कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20.01.2022 से 28.01.2022 तक और कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20.01.2022 से 31.01.202 तक टेक होम के रूप में संचालित होंगी.
इस दिन करनी होंगी उत्तर पुस्तिकाएं जमा
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 10 के लिए 28 जनवरी और कक्षा 12 के लिए 1 फरवरी को अपने संबंधित स्कूलों में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होंगी. मूल्यांकन प्रक्रिया शिक्षकों द्वारा संचालित की जाएगी और छात्र 5 फरवरी, 2022 तक अपनी मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर सकेंगे.
SSC Exam: एसएससी चयन पोस्ट परीक्षा यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में स्थगित
स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा की समय सारणी जारी की है।
">
कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20.01.2022 से 28.01.2022 तक और कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20.01.2022 से 31.01.202 तक टेक होम के रूप में संचालित होंगी pic.twitter.com/l7LnNIFNbU
शेड्यूल किया जाएगा आवंटित
जानकारी के मुताबिक छात्रों को एक शेड्यूल आवंटित किया जाएगा जिसमें उन्हें अपने संबंधित स्कूलों से अपना प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका प्राप्त करनी होगी. एमपीबीएसई की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित विवरण के लिए.
JSSC: झारखण्ड में निकलीं असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर सहित कई पदों पर बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI