MP Board Exams 2022: इस तारीख से शुरू होंगी MP Board 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जल्द जारी होगा विस्तृत शेड्यूल
MP Board Exams 2022 Dates: मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखें रिलीज कर दी गई हैं. जानिए कब से शुरू होंगे प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम.
MP Board 10th,12th Exam Dates 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास दसवीं और बारहवीं की साल 2022 की परीक्षा तारीखें घोषित कर दी गई हैं. एमपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को एक लंबे समय से एग्जाम डेट रिलीज होने का इंतजार था और आखिरकार मध्य प्रदेश स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर ने साफ कर दिया है कि एग्जाम कब से शुरू होंगे. राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के मुताबिक एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 01 मार्च 2022 से शुरू होंगी और 31 मार्च 2022 तक चलेंगी. अभी दोनों कक्षाओं का अलग-अलग शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. कुछ ही दिनों में कैंडिडेट्स डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकेंगे.
प्रैक्टिकल एग्जाम कब से होंगे
एमपी स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर के अनुसार एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 फरवरी से 28 फरवरी 2022 के बीच आयोजित होंगी. प्रैक्टिकल एग्जाम हो जाने के कुछ दिन बाद ही थ्योरी के पेपर शुरू हो जाएंगे. इस प्रकार प्रैक्टिल एग्जाम फरवरी में हो जाएंगे और थ्योरी के पेपर मार्च महीने में शुरू होंगे.
डिटेल्ड शेड्यूल के लिए करना होगा इंतजार
अभी मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखों का विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. इसके लिए कैंडिडेट्स को इंतजार करना होगा. कुछ ही दिनों में दोनों कक्षाओं का और हर विषय का अलग-अलग टाइम-टेबल जारी हो जाएगा. ऐसा होने के बाद एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत शेड्यूल चेक किया जा सकता है.
जारी होने के बाद शेड्यूल चेक करने के लिए स्टूडेंट्स इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - mpbse.nic.in या mpbse.mponline.gov.in.
ट्विटर के माध्यम से की घोषणा
मध्य प्रदेश के एजुकेशन मिनिस्टर इंदर सिंह परमार ने क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखों के विषय में घोषणा ट्विटर के माध्यम से की. उन्होंने लिखा कि, "कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. प्रायोगिक परीक्षाएं 13 से 28 फरवरी 2023 तक और सैद्धांतिक परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होंगी." स्टूडेंट्स के मोटे तौर पर तारीखें पता चल गई हैं. वे अब इसके हिसाब से अपना शेड्यूल तय कर सकते हैं और तैयारियां भी इसी हिसाब से आगे बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी की तलाश है तो यहां करें क्लिक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI