MP Board Exams 2023: क्लास 12वीं की परीक्षा तारीखों में हुआ बदलाव, अब इस डेट पर होंगे इन 3 सब्जेक्ट्स के पेपर
MP Board Class 12th Exam 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड की क्लास 12वीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव किया गया है. ये बदलाव इन तीन विषयों के लिए किया गया है. जानिए अब कब होंगे एग्जाम.
MPBSE Class 12th Exams 2023 Dates Revised: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एमपीबीएसई क्लास 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षा तारीख में बदलाव किय है. ये एग्जाम अब पहले से तय डेट पर न होकर नई तारीखों पर होंगे. एमपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं और बारहवीं की परीक्षाएं कल यानी 2 मार्च से शुरू हो जाएंगी. ऐसे में बोर्ड ने तीन विषयों की पेपर तारीख बदली है. इस बाबत बोर्ड की वेबसाइट पर नोटिस दिया गया है.
किन विषयों की परीक्षा तारीख बदली है
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड की 12वीं की इन तीन विषयों की परीक्षा तारीख बदली गई है – सोशियोलॉजी, ड्रॉइंग एंड डिजाइनिंग और साइकोलॉजी. इस संबंध में जारी नोटिस देखने के लिए एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – mpbse.nic.in.
अब इन डेट्स पर होगा एग्जाम
ओरिजिनल शेड्यूल के मुताबिक सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी और ड्रॉइंग एंड डिजाइनिंग विषय का पेपर 24 मार्च 2023 के दिन आयोजित होना था. नये शेड्यूल के मुताबिक अब सोशियोलॉजी और साइकोलॉजी के पेपर अब 3 और 5 अप्रैल को क्रमश: आयोजित होंगे. वहीं ड्रॉइंग एंड डिजाइनिंग विषय का पेपर 25 मार्च 2023 केदिन आयोजित किया जाएगा.
बाकी परीक्षाएं शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी
कैंडिडेट्स ये भी जान ले कि बाकी परीक्षाएं शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी. एमपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च 2023 तक चलेगी. जबकि बारहवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से लेकर 5 अप्रैल 2023 तक चलेंगी. इस एग्जाम शेड्यूल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा.
प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी आगे बढ़ी हैं
एमपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख में भी बदलाव हुआ है. ये एग्जाम पहले 26 फरवरी को खत्म होने थे लेकिन अब ये 4 मार्च 2023 तक चलेंगे. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: लॉ में बैचलर की डिग्री है तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI