MP Board Exams 2023: 10वीं और 12वीं के पेपर नहीं हुए लीक, एजुकेशन मिनिस्टर ने दी अफवाहों से बचने की सलाह
MP Board Exams 2023 Paper Leak: मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं के पेपर लीक नहीं हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर फर्जी हैं. छात्र इनके फेर में फंसे और न ही किसी से पेपर खरीदें.
MP Board 10th, 12th Paper Not Leaked: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक की खबर को एमपी स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर इंदर सिंह परमार ने झूठा बताया है. उन्होंने कहा है कि ये केवल अफवाह है कि पेपर लीक हुए हैं जबकि वास्तव में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर फर्जी हैं. जिन लोगों ने भी ये अफवाह फैलायी है और फेक पेपर वायरल करके छात्रों से पैसे वसूलने की कोशिश की है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पेपर लीक का मुद्दा कांग्रेस एमएलए ने मध्य प्रदेश एसेंबली में उठाया. इसके जवाब में स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा कि पेपर लीक नहीं हुए हैं. जो पेपर वायरल किए जा रहे हैं वे फेक हैं.
छात्रों से वसूले गए पैसे
विपक्ष का कहना था कि 100 और 200 रुपये में ये पेपर छात्रों को बेचे गए. इस बारे में साइबर क्राइम ब्रांच के डीएसपी का कहना है कि ऐसा टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से हुआ. जिन छात्रों ने भुगतान कर दिया उन्हें ग्रुप में जोड़ लिया गया था. इस ग्रुप में दसवीं और बारहवीं के लीक पेपर सर्कुलेट किए गए. उन्होंने ये भी कहा कि इस बारे में बोर्ड ने शिकायत की है जिसके आधार पर एफआईआर फाइल कर ली गई है. जो लोग इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
फर्जी हैं सर्कुलेट हुए पेपर
स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर ने आगे कहा कि इन सर्कुलेट पेपरों का मिलान जब असली पेपरों से किया गया तो सामने आया कि ये अलग हैं. फर्जी पेपर और ये अफवाह दोनों ही सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की जा रही है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी और अगर उनके डिपार्टमेंट से भी कोई इसमें इंवॉल्व पाया गया तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा.
छात्र न आएं झांसे में
छात्र ऐसे किसी भी झांसे में न आएं. पेपर लीक नहीं हुए हैं और ये केवल अफवाह है. वे इत्मीनान से एग्जाम दें और अपनी साल भर की मेहनत को खराब न करें. ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं और इनसे दूर रहें.
यह भी पढ़ें: UPSC EPFO के बंपर पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI