MP 10th Board Result 2023: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.  गुरुवार दोपहर को नतीजे जारी होने के साथ ही लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे साथ ही जारी किए हैं.


इस बार बोर्ड परीक्षा के नतीजे पिछले बार के मुकाबले देरी से जारी किए गए हैं, जिस वजह से परीक्षार्थियों को ज्यादा इंतजार करना पड़ा है. माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं परीक्षा में 63.29% विद्यार्थी पास हुए हैं.  जिसमें कुल 60.26% छात्र और 66.47 फीसदी छात्राएं शामिल हैं.


एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे  स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किए हैं. इस बार बोर्ड ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट 25 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिए गए थे. बोर्ड ने पिछली बार 29 अप्रैल को नतीजे जारी किए थे और तय पर ही परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए थे. पिछले साल छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने पहला स्थान हासिल किया था.


ये हैं टॉपर



  • पहले स्थान पर- मृदुल

  • दुसरे स्थान पर-  प्राची गढवाल, स्नेहा,  कृति प्रभा मिश्र

  • तीसरे स्थान पर- अनुभव गुप्ता, अभिषेक परमार, उन्नति अग्रवाल, आस्था सिंह, राधा साहू, सुधिक्षा कटारे, प्रिया ठाकरे


कैसे देखना होगा रिजल्ट?



  1. अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले  MPBSE की वेबसाइट पर जाएं.

  2. आप रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देख सकते हैं. 

  3. यहां आपको कक्षा 10वीं (MPBSE Class 10 Result 2023) के रिजल्ट देखने का ऑप्शन मिलेगा. 

  4. इस पर क्लि करने के बाद नया पेज खुलेगा. 

  5. फिर मांगी गई जानकारी भरें और आपको स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा. 

  6. अपना स्‍कोर कार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट लें.


यह भी पढ़ें- MPBSE Board Results 2023 Live: एमपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से फटाफट कर लें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI