MP Board Class 10th And 12th Results: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE Board) आज 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ ही घोषित किए गए हैं. ये रिजल्ट मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद 11:15 बजे घोषित किए. मध्य प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किए. ये examreults.net और indiaresults.com पर भी उपलब्ध हैं.



                 MP Board 2018 Reults  LIVE Updates



  • 10वीं का रिजल्ट 66.54% और 12वीं का रिजल्ट 68.07% रहा. 10वीं में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, 69% लड़कियां और 64% लड़के पास हुए.

  • मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.

  • किन्ही कारणों की वजह से रिजल्ट को पोस्टपोन कर दिया गया है. अब रिजल्ट 11:15 बजे जारी किए जाएंगे.

  • इस साल करीब 20 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं क्लास के लिए रजिसट्रेशन करवाया था. इनमें से 11.48 लाख स्टूडेंट्स 10वीं क्लास के हैं और 7.69 लाख स्टूडेंट्स 12वीं क्लास के हैं.

  • स्टूडेंट्स इस साल कॉल के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कॉल से रिजल्ट चेक करने के लिए MPBSE10ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर मैसेज भेजना होगा.

  • इस साल टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को उनके रिजल्ट की जानकारी पहले ही दे दी गई है. उन स्टूडेंट्स को सीएम ने अपने घर भी बुलाया है.

  • पिछले साल 10वीं क्लास में 49.9% स्टूडेंट्स पास होने में कामयाब रहे थे, जबकि 12वीं क्लास में 67.8% स्टूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की थी.

  • MP बोर्ड ने मार्च और अप्रैल में 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम लिए थे. बोर्ड ने इस बार रिजल्ट घोषित करने के लिए स्पेशल तैयारी की है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI