MPBSE MP Board Class 10th, 12th Result 2023 Update: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, जल्द ही एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी करेगा. रिजल्ट अब कभी भी रिलीज किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद नतीजे इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं – mpresults.nic.in या mpbse.nic.in. इसके साथ ही अगर वेबसाइट काम न करे या आपको रिजल्ट एसएमएस से यानी ऑफलाइन देखने हों तो आप नीचे बताया गया प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं.


एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्ट



  • रिलीज होने के बाद एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एसएमएस से यानी ऑफलाइन देखने के लिए सबसे पहले अपनी फोनबुक में जाएं.

  • यहां मैसेज सेक्शन में जाकर टाइप मैसेज पर क्लिक करें.

  • अब अगर आपको दसवीं का रिजल्ट जानना है तो टाइप करें MPBSE10 फिर स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिख दें.

  • वहीं बारहवीं का रिजल्ट देखने के लिए मैसेज के इनबॉक्स में टाइप करें MPBSE12 स्पेस दें और अपना रोल नंबर टाइप करें.

  • ऐसा करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें.

  • इतना करते ही थोड़ी देर में रिजल्ट आपको अपने मैसेज के इनबॉक्स में मिल जाएगा.

  • यहां से इसे चेक कर सकते हैं.


पिछली साल कैसा था रिजल्ट


पिछली साल यानी साल 2022 में दसवीं का कुल पास प्रतिशत 59.54 परसेंट गया था. वहीं बारहवीं का कुल पास प्रतिशत 72.72 परसेंट रहा था. वहीं अगर लड़के-लड़कियों की अलग-अलग बात करें तो दसवीं में पिछले साल 56.84 लड़कों ने परीक्षा पास की और 62.47 लड़कियों ने एग्जाम क्लियर किया. वहीं बारहवीं में कुल 75.64 लड़कियां पास हुईं तो 69.94 लड़कों ने एग्जाम पास किया. इस प्रकार दोनों ही बार लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा. बता दें कि एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. ओवरऑल भी और सभी विषयों में अलग-अलग इतने अंक होने पर ही कैंडिडेट परीक्षा में पास माने जाएंगे.


यह भी पढ़ें: 8 हजार से ज्यादा गवर्नमेंट टीचर पद पर निकली वैकेंसी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI