MP Board Ruk Jana Nahi Admit Card: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की रुक जाना नहीं एक्जाम के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
MP Board Ruk Jana Nahi Admit Card: मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार की रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए. चलिए आपको बताते हैं किस तरह आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
MP Board Ruk Jana Nahi Admit Card: साल 2016 में मध्य प्रदेश सरकार ने रुक जाना नहीं योजना शुरू की थी. जिसके तहत बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को दोबारा परीक्षा देकर पास होने का मौका मिलता है. अब हर साल यह परीक्षा आयोजित होती है.
इस बार यह परीक्षा 20 मई को आयोजित होगी. मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार की परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए. चलिए आपको बताते हैं किस तरह आप ऑनलाइन मध्य प्रदेश की रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस तरह ऑनलाइन डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए राज्य मध्य प्रदेश राज्य स्कूल मुक्त शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाना होगा. होम पेज पर आपको 10वीं और 12वीं क्लास की रुक जाना नहीं परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर भरना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.इसके बाद आपकी स्क्रीन के सामने आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
इस साल इतने छात्र-छात्राएं देंगे एग्जाम
इस साल मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को मिलाकर कुल 5,07,082 स्टूडेंट फेल हुए थे. जिनमें से 3,58,640 दसवीं कक्षा के थे. तो वही 2,01,412 12वीं कक्षा के थे. इस बार 20 मई को रुक जाना नहीं योजना के तहत यह सभी फेल छात्र परीक्षा दे पाएंगे. मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं.
जो एग्जाम मिस कर गए थे वह भी दे सकते हैं
मध्य प्रदेश की रुक जाना नहीं योजना के तहत जो छात्र किसी कारणवश 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे. वह भी दोबारा इस योजना के तहत एग्जाम दे सकते हैं. अगर कोई छात्र किसी कारण मई में इस एग्जाम को नहीं दे पाता. तो वह दिसंबर में दोबारा इस योजना के तहत होने वाले एग्जाम में शामिल हो सकता है.
यह भी पढे़ं: AIIMS Jobs 2024: एम्स में निकली 74 पद पर भर्तियां, 67 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI