MP Board Time Table 2021: आज जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल, पढ़ें New एग्जाम पैटर्न और अन्य चेंज
MP Board Exam Time Table 2021: मध्य प्रदेश माध्यामिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के मुताबिक 28 जनवरी को परीक्षा समिति की बैठक के बाद एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया जाएगा.
![MP Board Time Table 2021: आज जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल, पढ़ें New एग्जाम पैटर्न और अन्य चेंज MP Board Time Table 2021- Exam Date sheet for MP Board class 10 -12 check new exam pattern and some changes MP Board Time Table 2021: आज जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल, पढ़ें New एग्जाम पैटर्न और अन्य चेंज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/13160920/mp-board.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Board 10th and 12th Exam Time Table 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education -MPBSE) आज 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए डेटशीट जारी कर सकता है. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेट शीट MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा टाइम टेबल { MP Board Exam Date sheet} जारी होने के बाद इसे यहां से चेक कर सकेंगें और डाउनलोड भी कर सकेंगें. हालांकि जनवरी माह की शुरुआत में यह घोषणा की गई थी कि एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल से किया जाएगा. मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी तक टाइम टेबल जारी नहीं की गई है.
बता दें कि हाल ही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि 28 जनवरी 2021 को परीक्षा समिति की बैठक के बाद बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम जारी किये जायेंगें. यदि रिपोर्ट्स की मानें, तो एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 का टाइम टेबल आज जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें.
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में हुए ये बदलाव
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर इस बार कई बदलाव किये गए है. एमपी बोर्ड इस साल दो बार परीक्षा आयोजित करेगी. पहली बार 30 अप्रैल से होने वाली परीक्षा में जो स्टूडेंट्स पास नहीं होंगें उनके लिए जुलाई में भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा पैटर्न
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा पैटर्न में भी बड़ा बदलाव किया है. इस साल एमपी बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 30 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल किये जायेंगें. नए परीक्षा पैटर्न का ब्लू प्रिंट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक़ परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित प्रकार से है.
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न - 30 प्रतिशत –हर प्रश्न 1 मार्क्स का
- लघु उत्तरीय -30 प्रतिशत –हर प्रश्न 3 मार्क्स का
- तार्किक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न -40 प्रतिशत –हर प्रश्न 4 मार्क्स का
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)