कोरोना वायरस COVID-19 के कारण देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन लागू किया गया है. ऐसे में स्टूडेंट्स के हित को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने उन सभी पेपरों की परीक्षाये न करवाने का फैसला लिया है जो इस दौरान स्थगित कर दी गई थी. बोर्ड अब केवल उन मेन सब्जेक्ट की परीक्षाएं ही आयोजित करवाएगा जो स्नातक स्तर में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं. शेष विषयों के लिए मूल्यांकन और मार्किंग स्कीम के द्वारा उनका रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा.
विदित हो कि कोरोना वायरस के कारण मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 20 मार्च से 11 अप्रैल 2020 के मध्य आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी.
MP Board 10, 12 की रिवाइज्ड परीक्षा तिथि
MPBSE के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने बताया कि लॉक डाउन ख़त्म होने के कम से कम 10 दिन बाद राज्य सरकार के स्तर पर और बोर्ड के उच्च स्तर पर चर्चा के बाद शेष विषयों की परीक्षा तिथियों को घोषित की जाएँगी. इसलिए स्टूडेंट्स और उनके अविभावकों को किसी अपवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. मध्य प्रदेश बोर्ड MPBSE द्वारा अगली तारीखों से संबंधित जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जायेगी. तथा प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी जायेगी.
10वीं में इनकी होगी परीक्षा:
- विशिष्ट भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू)
- द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य)- द्वितीय व तृतीय भाषा हिंदी
12वीं में इन विषयों की होंगी परीक्षाएं (नियमित)
बायोलॉजी, हायर मैथेमेटिक्स, रसायनशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, शारीरिक शिक्षा, भूगोल, बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिक्लचर, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्क ट्रेड एंड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज, भारतीय कला का इतिहास, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, विज्ञान के तत्व, वोकेशनल कोर्स प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र
बतादें कि मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस कोविड – 19 की महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश बोर्ड की शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को छोड़कर शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन देने का फैसला लिया है. यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोरोनावायरस की स्थिति तथा इसके मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए लिया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI