MP Class 1 To 8 Students To Be Promoted To Next Class: मध्य प्रदेश एजुकेशन डिपार्टमेंट के राज्य शिक्षा केन्द्र ने ऑर्डर इश्यू किये हैं, जिसके मुताबिक वहां के क्लास 01 से 08 तक के बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. दरअसल कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हुये लॉकडाउन के मद्देनजर यह परीक्षाएं कैंसिल करनी पड़ी थी.


काफी समय बीतने के बाद भी कोरोना केसेस में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी ही हो रही है. यहां तक की ताजा जानकारी तो यह है कि आने वाले लंबे समय तक कोरोना महामारी के खत्म होने की कोई संभावना नहीं है. प्रिकॉशन लेते हुये हमें कोरोना महामारी के साथ ही जीना होगा. इन्हीं स्थितियों की गंभीरता को भांपते हुये मध्य प्रदेश में यह फैसला लिया गया है. दरअसल इस माहौल में परीक्षा कराना कतई सुरक्षित नहीं हैं, इसलिये परीक्षा न कराके स्टूडेंट्स के हाफ इयरली एग्जाम, मंथली और इंटर्नल ऐसेसेमेंट के अंकों के आधार पर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा.


कोई नहीं होगा फेल –


इस विषय में राज्य शिक्षा केन्द्र के कमीशनर लोकेश जाटव का कहना है कि स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिये जिले के सभी कलेक्टर्स को जो भी आवश्यक कार्यवाही है, वह करने के निर्देश दे दिये गये हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे सभी सरकारी या गैर सरकारी स्कूल जिन्होंने 19 मार्च के पहले ही अपने यहां कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाएं संपन्न करा ली थीं, वे उसके आधार पर ही परिणाम घोषित करें बस एक बात का ध्यान रखा जाए की कोई भी स्टूडेंट फेल नहीं किया जाएगा.


नो डिटेनशन पॉलिसी का पालन होगा. वहीं जिन स्कूलों को परीक्षाएं कैंसिल करनी पड़ी थीं वे स्टूडेंट्स के हाफ इयरली एग्जाम, मंथली और इंटर्नल ऐसेसेमेंट के अंकों के आधार पर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दें. गौर करने की बात यह है कि इन सभी स्टूडेंट्स के रिपोर्ट कार्ड और ट्रांसफर सर्टिफिकेट में स्कूल प्रिसिंपल के हस्ताक्षार और स्कूल की मोहर के साथ ही यह रिमार्क भी लिखा होगा - ‘Promotion due to Corona lockdown for infection prevention’.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI