ऑफिस आवर्स की जब बात आती है तो अधिकतर जगह कर्मचारी ये शिकायत करते मिलते हैं कि उन्हें देर तक काम करना पड़ता है या शिफ्ट पूरी होने से भी उनका टाइम खत्म नहीं होता. ऐसे में मध्य प्रदेश की एक आईटी कंपनी ने अनोखी पहल की है और इंप्लॉइज के फेवर में कदम उठाया है. इसके तहत उन्होंने एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया है जो शिफ्ट के आवर्स पूरे होने पर कंप्यूटर बंद कर देता है और उसके पहले इंप्लॉई को वॉर्निंग देता है. कंप्यूटर कहता है कि दस मिनट में आपका सिस्टम बंद हो जाएगा. समय पूरा हो गया है और आप अपने घर जा सकते हैं.


वर्क और प्रोफेशनल लाइफ को करेगा बैलेंस


लोगों को अक्सर काम और घर के बीच में बैलेंस बिठाने में समस्या आती है. कई बार काम खत्म नहीं होता, कई बार कर्मचारी लेट-लतीफी से काम करते हैं तो कई बार उनके बॉस उन्हें देर तक रुकने के लिए कहते हैं. ऐसे में ये सॉफ्टवेयर बड़े काम का साबित हो सकता है और दूसरी कंपनियों के लिए एक बढ़िया उदाहरण भी बन सकता है.


एमपी की है ये कंपनी


ये कंपनी मध्य प्रदेश की है जिसकी एचआर तन्वी खंडेलवाल ने अपने ऑफिस के वर्क कल्चर की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर यो पोस्ट डाली. वे सॉफ्टग्रेड कंपनी में एचआर के तौर पर काम करती हैं लिंक्डइन पोस्ट के जरिए उन्होंने इस इम्प्रेसिव वर्क कल्चर के बारे में बताया.


कंप्यूटर पहले देता है वॉर्निंग


तन्वी ने लिखा कि उनका संस्थान वर्क लाइफ बैलेंस को सपोर्ट करता है और उनके यहां बहुत ही इम्प्रेसिव वर्क कल्चर है. ये कंप्यूर बंद होने के दस मिनट पहले वॉर्निंग देता है और कर्मचारी से काम समेटने को कहता है. उसके बाद लिखता है कि आप अपने घर जाइये. ये विशेष रिमाइंडर शिफ्ट के घंटे खत्म हो जाने के बाद आता है और डेस्कटॉप को लॉक कर देता है.


यह भी पढ़ें: गांजा पीने वालों को नौकरी दे रही है ये कंपनी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI