MP NEET PG 2023: दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी, यहां देखें
MP NEET PG Counselling 2023: एमपी एनईईटी पीजी राउंड 2 काउंसलिंग 29 अगस्त को शुरू होगी जबकि चॉइस सबमिशन का समय 1 सितंबर रखा गया है.
MP NEET PG Counselling Round 2: मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 2023 में एमपी एनईईटी पीजी काउंसलिंग (MP NEET PG Counselling) के लिए दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवारों को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी पीजी 2023) में उनकी रैंक के आधार पर ही स्नातकोत्तर (पीजी) मेडिकल कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा.
एमपी नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी किया गया है. एमपी नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी. अभ्यर्थी विकल्प आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर भर सकेंगे. शेड्यूल के मुताबिक राउंड 2 के लिए खाली सीटें 29 अगस्त को ही प्रदर्शित की जाएंगी.
MP NEET PG Counselling Round 2: च्वाइस फिलिंग के साथ लॉकिंग का भी ऑप्शन
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग उन सभी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है. जो कि काउंसलिंग के दूसरे राउंड में शामिल होना चाहते हैं. इसके साथ ही ये विकल्प पहले राउंड के प्रवेशित उन अभ्यर्थियों के लिए भी खुला होगा, जिन्होंने अपग्रेड का ऑप्शन सेलेक्ट किया था.
MP NEET PG Counselling Round 2: ये है जरूरी जानकारी
डीएमई, एमपी एनईईटी पीजी 2023 परिणामों के साथ उम्मीदवारों को 830 एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा और 313 एमडीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. सीट आवंटन उम्मीदवार के चयन सीट की उपलब्धता, आरक्षण नीतियों और अन्य कारकों पर आधारित होगा. पहले दौर के लिए अंतिम प्रवेश तिथि 20 अगस्त शाम 6 बजे तक ही थी. इसके अतिरिक्त जो उम्मीदवार अपग्रेड और रीडिज़ाइन का विकल्प चुनना चाहते हैं, उनके पास अनुरोध सबमिट करने के लिए 26 अगस्त तक का समय है.
MP NEET PG Counselling Round 2: ये है शेड्यूल
- चॉइस फिलिंग एंड लॉकिंग- 29 अगस्त से 1 सितम्बर
- सेकंड सीट अल्लोत्मेंट रिजल्ट- 6 सितम्बर
- आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करने की तारीख: 7 सितम्बर से 11 सितम्बर
- कॉलेज में ऑनलाइन पंजीकरण/प्रवेश रद्द करना: 7 सितम्बर से 11 सितम्बर
यह भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में निकली में बम्पर पद पर भर्तियां, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI