MP NEET UG Counselling 2022: MP NEET यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड टू का शेड्यूल जारी, यहां जानें जरूरी तारीखें
MP NEET Counselling Round 2: मध्य प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग की दूसरे राउंड की तारीखों का एलान कर दिया गया है. इसके साथ ही राउंड वन के लिए एडमिशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है.
MP NEET UG Counselling 2022: मध्य प्रदेश नीट अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग (MP NEET UG Counselling) की राउंड टू की तारीखों का एलान हो गया है. डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) ने राउंड टू का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के दूसरे चरण में भाग ले रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से इस बारे में डिटेल में जानकारी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमपी नीट यूजी काउंसलिंग की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – dme.mponline.gov.in
इस डेट पर जारी होगी लिस्ट
डीएमई द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक एमपी नीट यूजी काउंसलिंग की दूसरे चरण के लिए खाली सीटों की सूची और पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट 16 नवंबर 2022 के दिन जारी होगी. इसके बाद अगले स्टेप में च्वॉइस फिलिंग और च्वॉइस लॉकिंग का प्रॉसेस 17 नवंबर से शुरू होगा. इस तारीख से शुरू होकर ये प्रक्रिया 20 नवंबर तक चलेगी.
अन्य जरूरी तारीखें
कैंडिडेट्स विस्तृत शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. संक्षिप्त जानकारी हम यहां दे रहे हैं. राउंड टू के सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट 23 नवंबर 2022 के दिन आएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स को आवंटित कॉलेज में 24 नवंबर से 30 नवंबर 2022 के बीच रिपोर्ट करना होगा. एडमिशन के बाद जो कैंडिडेट्स अपग्रेडेशन चुनना चाहते हैं, वे 24 से 30 नवंबर 2022 के बीच इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
पहले राउंड के लिए एडमिशन की लास्ट डेट आगे बढ़ी
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग से संबंधित दूसरी जरूरी जानकारी ये है कि राउंड वन के लिए एडमिशन लेने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन मध्य प्रदेश ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड वन की तारीखों को एक्सटेंड कर दिया है. एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 11 नवंबर 2022 कर दी गई है. पहले ये तारीख 04 नवंबर 2022 थी.
वेबसाइट पर देखें नोटिस
इस संबंध में जारी नोटिस देखने के लिए डीएमई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ऊपर दिया है. राउंड वन के लिए एडमिशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2022 के दिन शुरू हुई थी और पूरा प्रॉसेस 04 नवंबर को खत्म होना था जिसे कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: इस बैंक में निकली भर्ती, 69 हजार से ज्यादा होगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI