MP PEB Vyapam Patwari 2017: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP PEB) यानि व्यापम ने पटवारी के लिए पिछले साल हुई भर्तियों के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. PEB ने पटवारी की भर्ती के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. हालांकि नतीजे जारी करने के लिए PEB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट को बदल दिया है.


पटवारी के नतीजे जानने के लिए PEB की नई वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाना होगा. इससे पहले ये नतीजे vyapam.nic.in पर उपलब्ध होते थे.


हालांकि अभी नतीजे जारी होने की वजह से वेबसाइट के ओपन होने में समस्या हो सकती है. अगर आप अपना रिजल्ट नहीं देख पाते हैं तो फिर कुछ वक्त इंतजार करना पड़ सकता है.


MP PEB Patwari 2017 का रिजल्‍ट


-सबसे पहले मध्‍य प्रदेश PEB की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा.
-इसके बाद Result - Patwari Recruitment Test – 2017 लिंक पर क्लिक करें.
-नया लिंक ओपन होने के बाद अपना एप्‍लीकेशन नम्‍बर और डेट ऑफ बर्थ लिखें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके तुरंत बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर उपलब्ध होगा. आप अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं.
-मध्‍य प्रदेश पटवारी 2017 की कटऑफ ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.


बता दें कि साल 2017 में 9 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच पटवारी की भर्ती के लिए एग्जाम लिया गया था.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI