MP Police Constable Exam 2021 Postponed: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल
पिछले दिनों जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल 2021 से होना था, लेकिन प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इस वजह से यह फैसला लिया गया है.
![MP Police Constable Exam 2021 Postponed: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल MP Police Constable Exam 2021 Postponed: MP Police Constable Recruitment Exam postponed new schedule will be released soon MP Police Constable Exam 2021 Postponed: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/27032559/jobs-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Police Constable Exam 2021 Postponed: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. जल्द ही इस परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. पिछले दिनों बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी और कॉन्स्टेबल रेडियो के 4000 पदों पर आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल 2021 से होना था, लेकिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
करीब 10 लाख युवाओं ने किया है आवेदन
एग्जामिनेशन बोर्ड ने जनवरी 2021 में इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिए करीब 10 लाख युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. बोर्ड ने पिछले दिनों परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था, लेकिन कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है. इसको देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है. ज्यादा जानकारी के लिए आप मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ से जुड़े रहें.
राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यही कारण है कि सरकार ने 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्विटर के जरिए लोगों से मास्क लगाने और भीड़भाड़ के इलाकों में न जाने की अपील की है. मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2.70 लाख को पार कर गई है. हालांकि 2.61 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. अब तक करीब 4000 लोगों की इससे मौत हुई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)