MP School Reopening Update: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब तक कई राज्यों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ स्कूल-कॉलेज खोल दिए हैं वहीं कई अन्य आने वाले दिनों में शिक्षण संस्थान फिर से खोलने की योजना बना रहे हैं.


इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार भी अगले महीने यानी सितंबर से कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रही है. ये जानकारी राज्य के एक मंत्री ने गुरुवार को दी.


सरकार ने इससे पहले जुलाई के अंतिम सप्ताह में राज्य भर में कक्षा 9 से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोल दिया था. हालांकि 9वीं से 12वीं की फिजिकल मोड में क्लासेज सप्ताह के स्पेसिफिक दिनों में ही आयोजित की जा रही हैं.


सितंबर से खुलेंगे कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल
पीटीआई से बात करते हुए, मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, "हमने अगले महीने मिडिल स्कूलों (कक्षा 6 से 8) को फिर से खोलने का मन बना लिया है, जो कोरोनोवायरस के कारण बंद हैं, लेकिन हम महामारी को देखते हुए इस पर एक और कॉल लेने को लेकर सतर्क हैं. उनका बयान ऐसे समय आया है जब निजी स्कूल राज्य में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोलने की मांग कर रहे हैं.


बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से एफिलिएटेड कम से कम 45,000 निजी स्कूलों ने कोविड-19 मानदंडों के अनुपालन में सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की मांग के लिए 2 सितंबर से राज्य भर में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है.


मिडिल स्कूलों के बाद प्राइमरी स्कूल खोलने पर किया जाएगा विचार
परमार ने कहा कि वह इस महीने के अंत तक स्कूलों (कक्षा 6 से 8 के लिए) को फिर से खोलने की योजना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंजूरी लेंगे. उन्होंने कहा कि पहले हम सप्ताह के विशिष्ट दिनों में सीमित छात्रों के साथ मिडिल स्कूलों को फिर से खोलने की योजना पर विचार कर रहे हैं. उसके बाद हम प्राइमरी स्कूलों (कक्षा 1 से 5) के लिए सुरक्षा उपायों के साथ कक्षाएं फिर से शुरू करने के बारे में सोचेंगे. ”
 ये भी पढ़ें


IAS Success Story: क्या अंग्रेजी बोलने वाले लोग ही यूपीएससी में सफल हो सकते हैं? आईएएस Himanshu Nagpal से जानें सच्चाई 


Railway Recruitment 2021: रेलवे ने आईटीआई पास युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्तियां, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI