MP School Reopening: मध्य प्रदेश में आज से खुल गए 11वीं और 12वीं कक्षाओं के स्कूल, जानें क्या हैं शर्तें
मध्य प्रदेश में आज से 11वीं और 12वीं कक्षाओं के स्कूल फिर से खुल गए हैं. ऑफलाइन मोड में कक्षाएं स्कूल परिसर में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ आयोजित की जाएंगी
![MP School Reopening: मध्य प्रदेश में आज से खुल गए 11वीं और 12वीं कक्षाओं के स्कूल, जानें क्या हैं शर्तें MP School Reopening: Schools of classes 11th and 12th opened in Madhya Pradesh from today, know what are the conditions MP School Reopening: मध्य प्रदेश में आज से खुल गए 11वीं और 12वीं कक्षाओं के स्कूल, जानें क्या हैं शर्तें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/a68c4519dfee3bbbc47f2b8c36a79c59_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश में 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए आज से ऑफ़लाइन कक्षाएं फिर से शुरू हो गई है. वहीं 9वीं और 10वीं क्लासेस के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 5 अगस्त से स्कूल फिर से खोले जाएंगे. ऑफलाइन मोड में फिजिकल क्लास के साथ-साथ वर्चुअल क्लासेस भी जारी रहेंगी.
सप्ताह में दो बार आयोजित की जाएंगी 11वीं-12वीं की कक्षाएं
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के अनुसार कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए सप्ताह में दो बार कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. कक्षा 11 के छात्र मंगलवार और शुक्रवार को स्कूल आएंगे वहीं कक्षा 12 के छात्र सोमवार और गुरुवार को स्कूलों में फिजिकल क्लासेस में शामिल होंगे. स्कूल बेशक खोल दिए गए हैं लेकिन मॉर्निंग असेंबली, स्विमिंग लेसन की इजाजत नहीं दी गई है.
26 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान
वहीं रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने जिला कलेक्टरों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को 26 से 31 जुलाई तक हायर एजुकेशन और स्कूली शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ को टीका लगाने का निर्देश दिया है. इसके लिए जिला मुख्यालय एवं विकासखण्डों में सुविधायुक्त महाविद्यालयों का चयन कर नियत तिथि को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण अभियान भी चलाया जाना है.
इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट सहित सभी सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेजों और स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को कोविड के खिलाफ जैब्स की पहली और दूसरी खुराक दी जाए.
ये भी पढ़ें
12वीं के बाद ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन, ग्रोथ के मौकों के साथ सैलरी भी मिलती है अच्छी
Career Tips: करियर को बनाना चाहते हैं शानदार तो इन बेस्ट टिप्स की लें मदद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)