भोपाल: मध्य प्रदेश के कॉलेजों में ग्रेजुएशन लेवल पर सेमेस्टर सिस्टम को खत्म कर दिया गया है. अब मध्य प्रदेश में कॉलेजों में एग्जाम साल में एक बार हुआ करेंगे. आपको बता दें ये निर्णय मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया हैं.


सरकार के प्रवक्ता और जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कॉलेजों में अगले सेशन 2017-18 से ग्रेजुएशन (बीए, बीएससी, बीकॉम) पर परीक्षाएं वार्षिक होगी, क्योंकि सेमेस्टर सिस्टम को खत्म करने का फैसला लिया गया है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना को भी मंजूरी दे दी गई इसके अलावा उत्कृष्टता पुरस्कारों की राशि में भी इजाफा किया गया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI