MP SET Registration Last Date 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इनके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो अब भर दें. इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 फरवरी 2023 दिन रविवार है.


जानें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां



  • इस परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mppsc.mp.gov.in.

  • इस परीक्षा के लिए आवेदन की पात्रता की बात करें तो संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

  • इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आयु सीमा तय नहीं की गई है. इनके लिए कोई अपर एज लिमिट नहीं है.

  • आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपये है.

  • एमपी एसईटी परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसे पास करने वाले कैंडिडेट्स मध्य प्रदेश राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति पा सकते हैं.

  • ये एग्जाम 36 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा. इसकी परीक्षा तारीख अभी जारी नहीं हुई है.

  • एमपी एसईटी एग्जाम में दो पेपर होंगे. एक पेपर जनरल होगा जो टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड पर आधारित होगा.

  • वहीं दूसरा पेपर सेलेक्टेड सब्जेक्ट का होगा. यानी जिस कैंडिडेट ने जो विषय सेलेक्ट किया है उससे दूसरा पेपर आएगा.

  • पेपर वन एक घंटे का और 100 अंक का होगा. पेपर टू 2 घंटे का और 200 अंक का होगा.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: CUET UG एग्जाम 2023 के लिए ऐसे करें तैयारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI