MPPSC Releases MP SET 2024 Notification: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का नोटिस रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में बैठना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. अभी केवल नोटिस जारी हुआ है. ऐसा करने के लिए उन्हें एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा. यहां देखें परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी.


नोट कर लें तारीखें


एमपीपीएससी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक एमपी एसईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 21 मार्च से शुरू होंगे. इस दिन से लेकर 20 अप्रैल 2024 तक आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद एप्लीकेशन करेक्शन की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए डेट तय हुई है 27 मार्च से 22 अप्रैल 2024. इस तारीख के बीच में आप आवेदनों में सुधार कर सकते हैं.


लेट फीस के साथ इस दिन तक करें अप्लाई


लेट फीस के साथ एप्लीकेशन फॉर्म वन 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक भरा जा सकता है. लेट फीस 3000 रुपये प्लास 40 रुपये पोर्टल फीस है. इसके लिए 50 रुपये पर सेशन के हिसाब से भुगतान करके 22 अप्रैल से 2 मई तक आवेदनों में सुधार किया जा सकता है.


एप्लीकेशन फॉर्म 2 को लेट फीस के साथ 1 मई से परीक्षा के दस दिन पहले तक भरा जा सकता है. इसके लिए लेट फीस है 25000 रुपये प्लास 40 पोर्टल फीस. इसके लिए भी 50 रुपये प्रति सेशन के हिसाब से भुगतान करके 2 मई से एग्जाम के दस दिन पहले तक आवेदनों में सुधार किया जा सकता है.


कौन कर सकता है अप्लाई, फीस कितनी है


आवेदन के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 परसेंट मार्क्स के साथ संबंधित विषय में मास्टर्स किया हो. फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.


आवेदन शुल्क की बात करें तो एससी, एसटी, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए फीस 250 रुपये है. बाकी श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 500 रुपये है.


इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें नोटिस


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के दौरान होंगे कई एग्जाम, किस पर पड़ेगा क्या असर? जानें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI