MP Special Exam 2021: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा आज से आयोजित, यहां जानिए डिटेल्स
कोरोना महामारी के बाद अब आम आदमी की जिंदगी पटरी पर लौट रही है. देशभर के कई राज्यों में स्कूल एक सितंबर से खोले जा चुके हैं. हालांकि तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों पर होने की खबरों से लोग चिंतित हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा आज से आयोजित हो रही है. विशेष परीक्षा कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के रिजल्ट बेहतर करने का मौका है. कक्षा दसवीं और बारहवीं की विशेष परीक्षा में प्रदेश भर से 14000 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षा 10वीं कक्षा-कक्षा 12वीं की विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी.
10वीं, 12वीं की विशेष परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जा रही है. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षाएं चलेगी. प्रदेश भर के सभी 52 जिलों में एग्जाम सेंटर तैयार किए गए हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर तक जारी रहेगी. 12वीं की परीक्षा 21 सितंबर तक चलेगी. कक्षा दसवीं की विशेष परीक्षा में 9000 छात्र छात्राएं शामिल हो रहे है, तो वहीं कक्षा 12वीं की विशेष परीक्षा में 5000 छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद आम लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट चली है, एक सितंबर से स्कूल भी खुल गए है. मगर इसी बीच कोरोना के मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है. राज्य में बीते दो-तीन दिनों में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. सरकार मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी को खतरे की घंटी के तौर देख रही है और मान रही है कि सभी को सावधान रहना होगा.
कर्नाटक में आज से 6 से 8वीं क्लास के बच्चे जाएंगे स्कूल
वहीं कर्नाटक में आज से कक्षा 6 से 8 तक स्कूल फिर से खोले जाएंगे. कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच कर्नाटक में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल पहले ही शुरू हो चुके हैं. लेकिन इस बीच कर्नाटक में लगातार कॉलेज/स्कूल में कोविड क्लस्टर सामने आ रहे हैं. जिससे फिर एक बार स्कूल खोलने के फैसले पर सरकार को विचार करने पर मजबूर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
साउथ इंडियन बैंक ने PO के पद पर निकाली भर्तियां, जानें कब तक सकते हैं अप्लाई
Chennai Metro Recruitment: बीटेक, बीई, एमबीए वालों को है नौकरी की तलाश? यहां करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI