नई दिल्ली: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपी पीईबी) ने प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2020 के लिये आनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिये आवेदन किया जा  सकता है. आफिशियल वेबसाइट का पता है – peb.mp.gov.in


विज्ञापन के अनुसार इस परीक्षा के लिये अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2020 है. समय रहते आवेदन कर दें. इस तारीख के अलावा दूसरी याद रखने वाली डेट है 25 जनवरी 2020. अगर कोई गलती रह गयी है तो इस तारीख तक ही आप अपने भरे हुए अप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.


आवेदन शुल्क- 


सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. जबकि एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है.


परीक्षा तिथि-


एमपी टीईटी की परीक्षा तिथि है 25 अप्रैल 2020. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट के उम्मीदवारों को 7 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा, परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले. एग्जाम होगा 9 बजे से 11:30 बजे तक. वहीं, दूसरी शिफ्ट के उम्मीदवारों को 12 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना है और उनकी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.


जरूरी जानकारियां-


इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास आधार रजिस्ट्रेशन हो. इसके बिना ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह केवल क्वालिफाइंग एग्जाम है और इसे पास करने के बाद किसी प्रकार की कोई नौकरी नहीं मिलेगी. बल्कि पेपर को पास करने के बाद शिक्षक पदों के लिए जो नौकरियां निकलती हैं, उनके लिये अप्लाई करने के लिए आप एलिजिबल हो जायेंगे. परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को 60 फीसदी और आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है. वहीं पीएच उम्मीदवारों के लिए भी न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक 50 ही हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI