(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP TET Admit Card 2021: मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा 2 जनवरी से, अभी तक जारी नही हुआ एडमिट कार्ड, स्टूडेंट्स को है बेसब्री से इंतजार
MPPEB MP TET Admit Card 2021: मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है जबकि परीक्षा 2 जनवरी 2021 से प्रस्तावित है. परीक्षार्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 एडमिट कार्ड {MP TET Admit Card 2021} का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं.
MPPEB MP TET Admit Card 2021download: मध्य प्रदेश सरकार के प्राथमिक स्कूलों के लिए आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड {MPPEB –एमपीपीईबी} भोपाल द्वारा जारी किये जाएंगे. एमपी टीईटी 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. हालांकि MP TET 2021 का प्रवेश पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है. जबकि मध्य प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020 के आयोजन के लिए 2 जनवरी 2021 से 23 जनवरी 2021 तक की तिथि प्रस्तावित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस एडमिट कार्ड को 28-29 दिसंबर 2020 को जारी किया जाना था. परन्तु अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव नहीं किया गया है.
MP TET 2020 परीक्षा को प्रदेश के 16 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाना है. परीक्षा केंद्र वाले शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट हैं. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक बार जारी होने के बाद वे कैंडिडेट्स जिन्होंने मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एमपीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक साईट peb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगें.
एमपीटीईटी 2020 परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जायेगा. हर पाली के लिए 2.30 घंटे का समय तय किया गया है. यह परीक्षा अलग-अलग तारीखों पर 23 जनवरी तक आयोजित किया जाना है. पहली पाली सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली दोपहर बाद 2.00 बजे से शुरू होंगी. परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा केंद्र की जानकारी मध्य प्रदेश टीईटी हॉल टिकट 2021 से मिल पाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI