MP MSTET Admit Card 2023 Out: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – esb.mp.gov.in. ये एडमिट कार्ड एमपी मिडिल और प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के हैं. 


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


ये भी जान लें कि एमपी एमएसटीईटी एग्जाम का आयोजन 2 से 19 मई 2023 के बीच किया जाएगा. ये काम मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक की.


इतने अंकों से होंगे पास


इस परीक्षा यानी एमपीएसटीईटी को पास करने वाले कैंडिडेट्स की नियुक्ति एमपी के मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में टीचर के तौर पर होगी. इस टेस्ट को क्वालीफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी को कम से कम 60 प्रतिशत औक आरक्षित श्रेणी को कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे. तभी वे पास माने जाएंगे.


इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी esb.mp.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Admit Card – Middle and Primary School Teacher Eligibility Test – 2023. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सेलेक्टेड सब्जेक्ट वगैरह डालने होंगे. ये डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका एमपी टीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इस चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार, फटाफट कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI