MP TET 2020 Postponed: एमपीपीईबी मतलब मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MP TET) 2020 को स्थगित कर दिया है. पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक एमपी टीईटी 2020 की यह परीक्षा 26 सितंबर 2020 से लेकर 22 अक्टूबर 2020 के बीच आयोजित की जानी थी. ऐसा माना जा रहा है कि एमपीपीईबी जल्द ही MP TET 2020 के लिए नई परीक्षा तारीखों की घोषणा कर सकता है. इसलिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे नई परीक्षा तारीखों की जानकारी हेतु एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/  पर नजर बनाए रखें. बता दें कि एमपीपीईबी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/  से एमपी TET 2020 की परीक्षा तारीखों को हटा दिया है.




एक नजर एमपी टीईटी 2020 के आवेदन पर: बता दें कि एमपी टीईटी 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 06 जनवरी 2020 से हुई थी और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2020 तय की गयी थी. बाद ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 04 फरवरी 2020 कर दिया गया था. वहीँ अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में सुधार करने के लिए 09 फरवरी तक का समय दिया गया था.


एमपी टीईटी-2020 एग्जाम पैटर्न: जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक एमपी टीईटी-2020 की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जानी थी. जिसमें से फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 09:00 बजे से 11:30 बजे (ढाई घंटे) और सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद 02:00 से शाम 04:30 बजे (ढाई घंटे) तक आयोजित की गयी थी. यह पात्रता परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दो माध्यमों में आयोजित की जानी थी. MCQs आधारित हर शिफ्ट की परीक्षा के लिए अधिकतम 150 अंक निर्धारित किए गए थे. एमपी टीईटी 2020 के लिए माइनस मार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI