MP VYAPAM Recruitment 2018: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP PEB) यानि व्यापम ने नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नोटिफिकेशन PEB ने 157 पदों की भर्ती के लिए जारी किया है. ये 157 पद असिस्टेंट ग्रेंड III, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, डॉक्यूमेंट लिस्ट क्लर्क, डिप्टी लाइब्रेरियन के हैं.
इन भर्तियों की एप्लिकेशन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर जाना होगा. इसके अलावा सीधे https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/vyapam/ViewApplictaion.aspx लिंक पर क्लिक करके भी एप्लिकेशन अप्लाई किया जा सकता है. नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार एप्लिकेशन अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2018 है.
सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स को पहले रिटेन एग्जाम देना होगा. रिटेन एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीख: ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लिकेशन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2018 है. नोटिफिकेशन के मुताबिक 28, 29 अप्रैल 2018 को रिटेन एग्जाम लिया जाएगा.
फीस: जनरल- 570 रुपये
SC/ST/OBC – Rs.320 रुपये
आयु सीमा: न्यूनतम- 18 साल
अधिकतम- 40, दूसरे राज्यों से अप्लाई करने वालें के लिए अधिकतम उम्र 40 साल है.
MP PEB Vyapam Patwari 2017: रिजल्ट हुए घोषित, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI