मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) 14 जुलाई 2021 यानी आज एमपी बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम घोषित करेगा. एमपी के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार आज शाम 4 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से 10वीं कक्षाका रिजल्ट जारी करेंगे. कक्षा 10 का रिजल्ट MPBSE की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश बोर्ड के 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के कक्षा 10 के परिणाम बेस्ट 5 विषयों के आधार पर घोषित किए जाएंगे.
कोरोना के कारण इस साल रद्द कर दी गई थी 10वीं की परीक्षा
बोर्ड के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर एसके चौरसिया ने कहा, "कोविड 19 की दूसरी लहर के कारण राज्य सरकार द्वारा कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परिणाम प्रोजेक्ट और इंटरनल टेस्ट में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है.” सभी छात्र जिन्होंने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें बिना परीक्षा के कक्षा 11 में प्रमोट किया जाएगा.
गौरतलब है कि राज्य में कक्षा 10 की परीक्षाएं 30 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाली थीं, लेकिन कोविड-19 मामलों में इजाफे को देखते हुए एग्जाम स्थगित कर दिया गया था. राज्य सरकार ने बाद में मामले बढ़ने के बाद कक्षा 10 की परीक्षाओं और प्रैक्टिकल एग्जाम को कैंसल कर दिया था.
MPBSE ने 10वीं का परिणाम जारी किए की जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी
MPBSE ने 10वीं का परिणाम जारी किए जाने को लेकर ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी दी है. जिसमें कहा गया है कि, “माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाईस्कूल (अंध, मूक,बधिर श्रेणी) परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम 14 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित किए जा रहे हैं
MP बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम इस फॉर्मूले से किया गया है तैयार
MPBSE 10वीं कक्षा का मूल्यांकन फॉर्मूला यूनिट टेस्ट, प्री-बोर्ड और आंतरिक मूल्यांकन में छात्रों के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इनमें 100 मार्क्स में से 20 फीसदी वेटेज इंटरनल असेसमेंट को, 30 फीसदी वेटेज यूटी को और बाकी 50 फीसदी प्री-बोर्ड रिजल्ट के आधार पर दिया जाएगा.
MPBSE 10वीं 2021 का रिजल्ट कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर MPBSE क्लास 10 रिजल्ट के हाईपरलिंक पर क्लिक करें.
- नई विंडो ओपन होने पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर एंटर करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
- ऐसा करते ही MPBSE 10वीं रिजल्ट 2021 न्यू टैब में ओपन हो जाएगा.
- अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
एक बार रिजल्ट जारी किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, परिणाम मोबाइल ऐप MPBSE MOBILE पर चेक किया जा सकता है जिसे गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI