मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एमपी बोर्ड कक्षा 12 के छात्रों का इवैल्यूएशन क्राइटेरिया 2021 जारी कर दिया है. ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के अनुसार, एमपी बोर्ड कक्षा 12 के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के बेस्ट पांच सब्जेक्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
एमपी स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट भी किया है
इस संबंध में एमपी स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार 28 जून 2021 को ट्वीट भी किया कि, “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कक्षा 12वीं के अंकों का निर्धारण कक्षा 10वीं के विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों को बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर किया जाए. विद्यार्थी अगर परिणाम सुधारना चाहते हैं तो वे परीक्षा देकर परिणाम सुधार सकते हैं. प्रदेश में एक जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे.”
2 जून को एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा कर दी गई थी रद्द
इससे पहले 2 जून को मध्य प्रदेश बोर्ड ने राज्य भर में कोरोनोवायरस मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एमपी कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने का निर्णय लिया था. जो छात्र अपने एमपी कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2021 से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें कोविड -19 महामारी की स्थिति में सुधार होने के बाद परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
31 जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं परिणाम
बता दें कि पिछले हफ्ते, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य बोर्डों को 31 जुलाई 2021 तक कक्षा 12 के छात्रों के परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया था. फिलहाल एमपी बोर्ड ने कक्षा 12 के परिणाम घोषित करने की तारीख जारी नहीं की है रिजल्ट के 31 जुलाई, 2021 तक घोषित किए जाने की संभावना है.
एमपी में 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने के मामले पर चर्चा करेंगे. हालांकि मध्य प्रदेश में स्कूल 1 जुलाई, 2021 से फिर से नहीं खुलेंगे. बच्चों को कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
नोट: छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एमपी कक्षा 12 परिणाम 2021 के संबंध में लेटेस्ट के लिए नियमित रूप से मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
ये भी पढ़ें
Odisha Police SI Recruitment 2021: ओडिशा पुलिस में SI के 477 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI