MPBSE Class 10th & 12th Supplementary Exam Schedule: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, एमपीबीएसई ने एमपी बोर्ड क्लास दसवीं और बारहवीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम 2020 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट जो इस बार की एमपी बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा दे रहे हों, वे एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – mpbse.nic.in. यह सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 14 सितंबर से हायर सेकेंडी क्लास के लिए और 15 सितंबर से दसवीं कक्षा के लिए आयोजित होंगी. एमपी बोर्ड द्वारा दी सूचनाओं के आधार पर यह कहा जा रहा है कि वर्तमान माहौल को देखते हुए परीक्षा के दौरान हर तरह की सावधानी बरती जाएगी और स्टूडेंट्स की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. कोरोना को लेकर जारी सारी गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स आदि सभी फॉलो किए जाएंगे.
इतने स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम –
एमपी बोर्ड में क्लास दसवीं में इस बार 1,37,912 फेल्ड स्टूडेंट्स ने सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं बारहवीं में कुल 1,21,645 फेल स्टूडेंट्स ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन किया है. वे सभी स्टूडेंट्स जो इस साल की सप्लीमेंट्री परीक्षा देंगे उनसे निवेदन है कि वे mponline.gov.in से हॉल टिकट डाउनलोड करें.
अगर कोविड से सुरक्षा की बात की जाए तो राज्य के 51 जिलों में 419 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर एमपीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2020 आयोजित की जाएगी. इन केंद्रों को परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा, एडमिट कार्ड के एक भाग में, बोर्ड ने महत्वपूर्ण परीक्षा-दिन के दिशानिर्देश भी जारी किए हैं, जोकि छात्रों को पूरक परीक्षा 2020 के लिए पालन करने हैं. इन निर्देशों के माध्यम से स्टूडेंट्स को यह कहा गया है कि वे सभी सावधानियों को प्रयोग करें और अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लें.
NEET 2020: हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की रिवाइज्ड SOP, यहां जानें विस्तार से
UPSEE 2020: AKTU ने यूपीएसईई परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड किया जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI