MPBSE Releases Class 12 Admit Cards: मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा बारहवीं की पेंडिंग परीक्षाओं के एडमिट कार्ड अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिए हैं. वे कैंडिडेट जो इस साल बारहवीं की परीक्षा में बैठ रहे हों, वे एमपीबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें की मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की कक्षा 12 की परीक्षाएं 09 जून से आरंभ हो रही हैं. एडमिट कार्ड रिलीज के संबंध में सूचना बोर्ड द्वारा एक ट्वीट के माध्यम से दी गयी.
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ट्रैवल से बचने या दूसरे कारणों की वजह से अपने एग्जाम सेंटर चेंज करने की रिक्वेस्ट की थी. उनके एडमिट कार्ड बदले हुए एग्जाम सेंटर के पते के साथ रिलीज कर दिए गए हैं. एमपीबीएसई के क्लास 12 के ये रिवाइज्ड एडमिट कार्ड्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. यहां से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता है www.mponline.gov.in. इसके साथ ही एमपी ऑनलाइन मोबाइल ऐप से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जा सकते हैं.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
कोविड -19 के खतरे को देखते हुये बोर्ड ने एडमिट कार्ड्स ऑनलाइन ही रिलीज़ किये हैं. इन स्टेप्स की सहायता से एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं.
- सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जायें.
- वहां पर MP Board 12th Exam Admit Card 2020 नाम का लिंक होगा, उसे तलाशें और उस पर क्लिक करें.
- वेबसाइट पर आपसे आपके जो भी डिटेल्स मांगे जा रहे हों, उन्हें सही-सही भरें.
- इतना करते ही आपका हॉल टिकट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा.
- एडमिट कार्ड पर दिये सभी डिटेल्स को वैरीफाई कर लें.
- अब एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर संभालकर रख लें.
यहां यह फिर से याद दिला दें कि ये एडमिट कार्ड्स उन कैंडिडेट्स के लिये हैं जिन्होंने किसी कारणवश अपना एग्जाम सेंटर चेंज करने की प्रार्थना डाली थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI