MPPEB Group 1, 2 Answer Key 2022: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ग्रुप 1 और 2 की संयुक्त भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट peb.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार आंसर की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. जिसके लिए उन्हें शुल्क का भुगतान भी करना होगा.
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से जारी नोटिस के अनुसार प्रश्न पत्र में किसी भी जवाब के संबंध में उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक की मदद से अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. जिसकी अंतिम तारीख 12 नवंबर है. इसके बाद लिंक को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा. उम्मीदवार एक आपत्ति पर 50 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. इस परीक्षा का आयोजन 4 और 5 नवंबर 2022 को किया गया था. संयुक्त भर्ती परीक्षा समूह-1 उप-समूह-1 के अंतर्गत जिला वरिष्ठ बागवानी विकास अधिकारी, प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रक) (कार्यकारी) व समूह-2 उप-समूह के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी और सहायक गुणवत्ता नियंत्रक पद के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजित की गई.
इस तरह चेक करें आंसर की
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर ग्रुप 1, 2 आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: फिर अभ्यर्थी अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
- चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार आंसर की चेक करें और डाउनलोड कर लें.
- चरण 5: अंत में उम्मीदवार आपत्तियां दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन लिंक पर जाएं.
SSC ने जारी की आंसर की-
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल पद की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है. वह उम्मीदवार जिन्होंने एसएससी हेड कांस्टेबल परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही तय तारीख के पहले इन पर ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं. आंसर की चेक करें के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें-
UP Metro Recruitment 2022: मेट्रो में निकली बम्पर भर्तियां, यहां क्लिक कर फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI