MPPEB ग्रुप 2 आंसर-की रिलीज, नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, इस तारीख के पहले करें आपत्ति
MPPEB Group 2 Answer Key 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप 2 पद के लिए हुई परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.
MPPEB Group 2 Answer Key 2023 Released: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2022 की आंसर-की जारी कर दी है. ये आंसर-की स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट और समकक्ष पद के लिए है जो ग्रुप II और सब-ग्रुप 3 के अंतर्गत निकले हैं. आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर समय रहते आपत्ति की जा सकती है. इसके लिए कैंडिडेट्स को esb.mp.gov.in नाम की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से आंसर-की चेक भी की जा सकती है और उस पर ऑब्जेक्शन भी किया जा सकता है.
ये है ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट
इस आंसर-की पर कैंडिडेट्स आज से लेकर 22 फरवरी 2023 तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. जिस भी प्रश्न के लिए वे आपत्ति करना चाहते हैं, उन्हें उसके लिए तय शुल्क देना होगा. ये शुल्क 50 रुपये प्रति प्रश्न है. अंतिम तारीख के पहले तय शुल्क के साथ ऑब्जेक्शन कर दें.
भरे जाएंगे इतने पद
बता दें कि एमपीपीईबी ग्रुप 3 परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी से 17 फरवरी 2023 के बीच किया गया था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 344 पद भरे जाएंगे. अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी esb.mp.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – Group 2 Sub Group 3 Answer Key.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- अगर आंसर-की पर कोई ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं तो वो भी यहां से कर सकते हैं.
आंसर-की चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: ये थे देश के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे नेता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI