Vyapam declared MP Jail Prahari Recruitment Exam 2020: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं (MPPEB) ने मध्य प्रदेश के कारागारों में जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो कैंडिडेट्स मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा  2021 में  शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट मंडल की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को खुद का रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी.


ज्ञात है कि मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2021 फेज -1 को  विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित किया गया था. जो कैंडिडेट्स फेज -1 की परीक्षा में शामिल हुए थे. उन्हें फेज -2 की परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा. फेज-2 के तहत कैंडिडेट्स का फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट आयोजित होगा. इसकी सूचना कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जायेगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 228 से ज्यादा पदों को भरा जाना है.



मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा परिणाम 2021: ऐसे करें चेक



  • व्यापमं जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mp.gov.in को लॉग इन करें.

  • होम पेज पर उपलब्ध ‘First Phase Result - Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2020’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इसके बाद जो नया पेज खुलेगा इस पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.

  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI