MPPEB PVFT 2022: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने प्री वेटरनरी एंड फिशरी एंट्रेंस टेस्ट (PVFT) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर 2022 तय की गई है.
MPPEB 29 और 30 अक्टूबर 2022 को 2 सत्रों में परीक्षा का आयोजन करेगा. इस परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 3 से 5 बजे तक किया जाएगा. PVFT परीक्षा B.F.Sc (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस) और बी.वी.एससी और ए.एच. (बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी) पाठ्यक्रम मध्य प्रदेश राज्य में स्थित विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
इतनी सीटों पर दिया जाएगा प्रवेश
इस वर्ष परीक्षा के माध्यम से 225 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवार को 400 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये तय किया गया है. इन कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा परिणाम के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार 'ऑनलाइन फॉर्म - प्री वेटरनरी एंड फिशरी एंट्रेंस टेस्ट 2022' पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार रजिस्टर करें और लॉगिन करें
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के उद्देश्यों के लिए रख लें
IIM CAT 2022: कैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख बढ़ी, ये है नई तारीख
RRB NTPC CBAT: आरआरबी एनटीपीसी सीबीएटी परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी,ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI