MPPSC 2025 Exam Calendar Out: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से साल 2025 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस कैलेंडर में राज्य सेवा और वन सेवा सहित कई जरूरी परीक्षाओं का शेड्यूल दिया गया है. हालांकि ज्यादातर परीक्षाओं के लिए आयोग ने केवल महीनों का ही जिक्र किया है.
जारी कैलेंडर में केवल राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख स्पष्ट की गई है जो कि 16 फरवरी 2025 को आयोजित होगी. अन्य परीक्षाओं के लिए केवल संभावित महीने बताए गए हैं. आयोग का उद्देश्य उम्मीदवारों को एक सामान्य रूपरेखा देना है ताकि वे अपनी तैयारी समय पर शुरू कर सकें.
पूरे साल होगी 15 महत्वपूर्ण परीक्षाएं
एमपीपीएससी ने कैलेंडर में कुल 15 भर्ती परीक्षाओं की योजना बनाई है. ये परीक्षाएं फरवरी की शुरुआत से लेकर अक्टूबर के अंत तक फैली हुई हैं. इनमें राज्य सेवा, वन सेवा, पुरातत्व विभाग, मत्स्य पालन विभाग और अन्य क्षेत्रों से जुड़े पद शामिल हैं. साथ ही, उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मेडिकल स्पेशलिस्ट और रेडियोलॉजी स्पेशलिस्ट की भर्ती प्रक्रिया को भी फिर से खोला गया है.
कब होंगी परिक्षाएं
- राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा: 16 फरवरी, 2025
- राज्य सेवा मुख्य परीक्षा: जून 2025 (पहला सप्ताह)
- असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा (2024): जुलाई 2025
- कल्चर डिपार्टमेंट एग्जाम: जुलाई 2025 (पुरातत्व अधिकारी, मुद्राशास्त्री, और पुरालेखशास्त्री पदों के लिए)
- असिस्टेंट डायरेक्टर, मत्स्य पालन (2024) परीक्षा: अगस्त 2025
- असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, जनजातीय मामले (2024): सितंबर 2025
- असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा (2024): अक्टूबर 2025 (12 विषयों के लिए)
- असिस्टेंट कंट्रोलर, वेट एंड मेजर (2024): अक्टूबर 2025
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Jobs 2024: राजस्थान में निकली 740 पदों पर वैकेंसी, इस डेट से पहले करना होगा अप्लाई
चेक करते रहें आधिकारिक वेबसाइट
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह सटीक तारीख के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें. ऐसा ना करने पर आप से डेट मिस हो सकती है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें-
CBSE 10th Exam: 5 सेक्शन में पूछे जाएंगे 38 सवाल, इतने मार्क्स का होगा मैथ्स का पेपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI