MPPSC Prelims Admit Card 2022: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा स्टेट सर्विस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 283 पदों को भरा जाएगा. इसमें सामान्य वर्ग के 68 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 29 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 89 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 32 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 65 पद आरक्षित किए गए हैं. इस भर्ती के तहत आने वाले सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
इस दिन होगी परीक्षा
अधिसूचना के अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टेट सर्विस एग्जाम (प्रीलिम्स) और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा का आयोजन 19 जून को किया जाएगा. ये परीक्षा राज्य के 54 केंद्रों पर आयोजित होगी. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से जनरल स्टडीज और जनरल एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. ये सवाल 400 अंक के होंगे. हर सेक्शन के लिए अभ्यर्थियों दो घंटे का समय प्रदान किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक सबसे पहले आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद वह होम पेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के टैब पर क्लिक करें.
- अब वह ‘Admit Card - State Service and State Forest Service Preliminary Exam 2021’ के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.
- उम्मीदवार इस पेज पर सभी आवश्यक जानकारी भर दें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा / राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
TSRTC Jobs 2022: तेलंगाना के सड़क परिवहन विभाग में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI