MPPSC ने जारी की असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा की आंसर की, यहां देखें
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021 की फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. एमपीपीएससी सहायक प्रबंधक परीक्षा 6 मार्च को आयोजित की गई थी. जबकि पहले ये परीक्षा अक्टूबर 2021 में होनी थी, जिसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था.
आंसर की जारी करने के साथ ही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कहा है कि परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. जिसके लिए आपत्ति मंगाई गई थी. वहीं, आपत्तियों पर विशेषज्ञों की समिति द्वारा जांच के बाद अब फाइनल आंसर की जारी की गई है. वहीं, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा फाइनल आंसर की के आधार पर ही परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती रिक्ति विवरण
इस भर्ती के तहत 63 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें सामान्य वर्ग के 17, अनुसूचित जाति के 10, एसटी के 13, ओबीसी के 17, ईडब्ल्यूएस के 6 पदों पर भर्ती होनी है.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक प्रबंधक उत्तर कुंजी ऐसे करें डाउनलोड
- चरण 1: अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: होमपेज पर, 'अंतिम उत्तर कुंजी - सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021 दिनांक 20/03/2022' पर क्लिक करें.
- चरण 3: "अंतिम उत्तर कुंजी - सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021" के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें.
- चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
IAS बनने का सपना देखने वाले ऐसे करें तैयारी, यहां है खास टिप्स
मैनेजर सहित कई पदों पर यहां निकली है वैकेंसी, 60 हजार मिलेगा वेतन, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI