MPPSC Assistant Registrar Exam 2022 Postponed: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2022 को किया जाना था, जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अब आयोग द्वारा जल्द ही नई तारीख की घोषणा किए जाने की उम्मीद है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर परीक्षा स्थगित सम्बन्धी नोटिस चेक कर सकते हैं.
जल्द ही जारी होंगी भर्ती परीक्षा के लिए नई तारीखें
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार जल्द ही इस भर्ती परीक्षा के लिए नई तारीखें जारी कर दी जाएंगी. इस भर्ती अभियान के तहत उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 13 पद को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त 2022 से शुरू हुई थी. जो कि 25 अगस्त 2022 तक चली थी. इस भर्ती के लिए अधिसूचना 25 जुलाई 2022 को जारी की गई थी.
इस भर्ती अभियान के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट मांगी गई थी. जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल तय की गई थी. उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से होगी. असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जिसके लिए अब जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.
इस तरह चेक करें नोटिस
- नोटिस डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए What’s New सेक्शन में जाएं.
- अब उम्मीदवार यहां दिए गए Assistant Registrar Examination 2022 - Information Regarding Postponement of Examination Dated 24/08/2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब भर्ती परीक्षा से जुड़ा नोटिस उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.
- उम्मीदवार इस नोटिस को डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें-
CUET UG Admit Card 2022: NTA ने जारी किए CUET UG फेज 6 परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
UPSC Recruitment 2022: UPSC ने निकाली कई पद पर वैकेंसी, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI