MP PSC Exam Calendar 2023 Released: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2022-23 कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की एमपीपीएससी की परीक्षाएं देने का मन बना रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं कि कौन सा एग्जाम किस डेट पर होगा. ऐसा करने के लिए उन्हें मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – mppsc.mp.gov.in. यहां से आप पूरे साल की परीक्षाओं का शेड्यूल देख सकते हैं.


कब होंगी साल की बड़ी परीक्षाएं


एमपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक स्टेट फॉरेस्ट सर्विस मेन एग्जाम 2019 (स्पेशल एग्जाम) का आयोजन 19 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. वहीं स्टेट सर्विस मुख्य परीक्षा 2019 (स्पेशल एग्जाम) 15 से 20 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा.


इसी प्रकार कंप्यूटर प्रोग्रामर एग्जाम 2021 का आयोजन 30 अप्रैल 2023 के दिन किया जाएगा. इसी प्रकार स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 आयोजित होगा 4 जून 2023 के दिन. बाकी डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया शेड्यूल चेक कर सकते हैं.


टेटेंटिव है शेड्यूल


एमपीपीएससी परीक्षा शेड्यूल के बारे में एक चीज और जान लें कि ये एग्जाम शेड्यूल टेंटेटिव है जिसमें बदलाव संभव है. ऐसी स्थिति में एमपीपीएससी द्वारा इस संबंध में नोटिस जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा अपडेट और किसी भी प्रकार के बदलाव वगैरह के बारे में जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


यहां होगी बंपर भर्ती


मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेएशन बोर्ड ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इन भर्तियों के लिए एप्लीकेशन लिंक मार्च महीने में एक्टिव होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 2176 पद भरे जाएंगे. इसके तहत असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समेत कई पद पर भर्ती होगी. आवेदन शुरू होंगे 6 मार्च से और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 20 मार्च 2023.


सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसका आयोजन 05 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से 11 बजे की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 3 बजे से शाम 5 बजे तक की. डिटेल जानने के लिए peb.mp.gov.in पर जा सकते हैं.


एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: किसान की बेटी ऐसे बनी IAS 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI