मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा (मुख्य) 2020 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 से 29 अप्रैल 2022 तक होना है. आयोग ने परीक्षा तारीख की घोषणा पिछले दिनों ही कर दी थी. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जारी परीक्षा कैलेंडर को देख सकते हैं. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य होगी.


प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में बैठने दिया जाएगा. वहीं, मेन एग्जाम में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. संभावित मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 22 जुलाई 2022 को घोषित किया जाएगा. जबकि इंटरव्यू का आयोजन 22 सितंबर से किया जाना है. फाइनल नतीजे 22 अक्टूबर 2022 को घोषित किए जाएंगे. राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए 28 दिसंबर 2020 को अधिसूचना जारी की गई थी. वहीं, प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 25 जुलाई 2021 को हुआ था. प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट 15 जनवरी 2022 को घोषित कर दिया गया था.


MPPSC Mains Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड  



  • चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होमपेज पर दिए गए Admit Card - State Service Main Examination 2020 के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद आवेदन संख्या, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें.

  • चरण 4: एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • चरण 5: अब उसे डाउनलोड करें.

  • चरण 6: अंत में एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


​​DSSSB Admit Card: बोर्ड ने जारी किए इस भर्ती के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड


​​SSC MTS Havaldar Exam 2021: परीक्षा को लेकर आयोग ने जारी किया जरुरी नोटिस, यहां देखें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI