MPPSC PCS Mains 2022 Schedule Out: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. मेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 05 सितंबर से प्रारम्भ हो जाएगी. जबकि रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 25 सितंबर 2023 तय की गई है. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेंस एग्जाम 2022 के लिए एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर को जारी होगा. मेंस एग्जाम 30 अक्टूबर से लेकर 04 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे. प्रीलिम्स एग्जाम में पास होने वाले कुल 10351 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. इस अभियान के तहत कुल 457 रिक्ति पद को भरा जाना है.


कहां आयोजित होगी परीक्षा


मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 30 अक्टूबर से 04 नवंबर 2023 तक इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम, सतना,सागर, शहडोल और बड़वानी जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर होगा.


इतनी है रजिस्ट्रेशन फीस


मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये रखा गया है. वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है.


किस तरह करें रजिस्ट्रेशन



  • स्टेप 1: अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 के लिए उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार रजिस्टर करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार आगे की जरूरतों के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- NALCO Recruitment 2023: नाल्को में निकली कई पद पर निकली भर्ती, इस दिन से कर पाएंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI