मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्टेट सर्विस और फॉरेस्ट सर्विस के लिए होने वाले प्रीलिमनरी एग्जाम को स्थगित कर दिया है. अब MPPSC स्टेट सर्विस प्रीलिमनरी और स्टेट फॉरेस्ट प्रीलिमनरी परीक्षा 2021, 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि पहले ये परीक्षाएं 20 जून 2021 को आयोजित की जानी थी.एमपीपीएससी ने पीसीएस परीक्षा की तारीख में बदलाव कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए उम्मीदावारों की सुरक्षा को देखते हुए किया है.
जल्द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
MPPSC ने स्टेट सर्विस और फॉरेस्ट सर्विस के लिए प्रीलिम्स 2021 की नई तारीखों की घोषणा mppsc.nic.in पर करने के लिए एक नोटिस जारी किया है. वहीं आयोग ने इस परीक्षाओ के लिए एडमिट कार्ड जारी करने को भी टाल दिया है. जानकारी के मुताबिक हालात सामान्य होने के बाद ही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा की जाएगी.
प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा देंगे
MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा राज्य सेवा SSE 2020 के अंडर 235 वैकेंसी और राज्य वन एसएफएस 2020 के अंडर वन और वन रेंजर के असिस्टेंट कंजर्वेटर के पद के लिए 111 वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इससे पहले, MPPSC ने साल 2020 के लिए अपनी स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. ये परीक्षा जून 2021 में आयोजित होनी थी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI