MPPSC Schedule 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा बॉयलर इंस्पेक्टर के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार अभ्यर्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक इस भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 23 सितंबर 2022 को किया जाएगा. जिसके लिए प्रवेश पत्र 15 सितंबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को इंटरव्यू में एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा. इसके अलावा आयोग द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी और यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी गई है. इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 17 सितंबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
उधर आयोग ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा का भी शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 18 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में होना है. ये एग्जाम दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा. हालांकि अभी इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
इस तरह चेक करें एग्जाम शेड्यूल
- स्टेप 1: शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए What’s New सेक्शन में जाएं.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार इस पेज Boiler Inspector Grade-1 and Boiler Inspector Grade-2 Exam 2020 - Vigyapti Regarding Interview Schedule के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार की स्क्रीन पर इंटरव्यू शेड्यूल आ जाएगा.
- स्टेप 5: उम्मीदवार इस शेड्यूल को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
CSIR UGC NET 2022: सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2022 की तारीखें जारी, यहां करें चेक
JEECUP Admissions 2022: इस दिन से शुरू हो जाएगी जेईईसीयूपी काउंसलिंग, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI