मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य सिविल सेवा और राज्य वन सेवा 2020 प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी. जबकि राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 23 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. राज्य वन सेवा के लिए मुख्य परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी हालांकि इस परीक्षा की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है.
इससे पहले आयोग ने कोविड -19 की दूसरी लहर के मद्देनजर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. लंबित परीक्षाओं के परिणाम की तारीख भी घोषित कर दी गई है.


साल 2021 के लिए नोटिफिकेशन सितंबर में होगा जारी
साल 2021 के लिए आयोग सितंबर 2021 में राज्य सेवा और वन सेवा का नोटिफिकेशन जारी करेगा. दोनों पेपर की प्रीलिम्स परीक्षा 2021 नवंबर में होगी. हालांकि, परीक्षा की अंतिम तिथियां आयोग द्वारा बाद में नोटिफाईड की जाएंगी.


MPPSC राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट शेड्यूल जारी
आयोग ने MPPSC राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट शेड्यूल भी शेयर किया है.  एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा 23 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की गई थी और परिणाम अगस्त 2021 में घोषित किया जाएगा. राज्य वन सेवा 2019 मुख्य परीक्षा 19 सिंतबर को आयोजित की जाएगी.


इन परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी
इनके अलावा, आयोग ने डेंटल सर्विस एग्जाम 2019, मेडिकल ऑफिसर परीक्षा 2021, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा सहित अन्य के लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया है. उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें


PHED Assam JE Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियर के 111 पदों पर वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी-सिलेक्शन प्रोसेस


हरियाणा: कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खोले जाएंगे- शिक्षा मंत्री


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI